boltBREAKING NEWS

चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

मेंघरास हेमराज तेली।  बनेड़ा क्षेत्र के ऊकारपुरा ग्राम में चार दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता नरेंद्र सिंह कानावत एवं विशिष्ट अतिथि नायरा पेट्रोल पंप के संचालक तुलसी राम कुमावत थे। रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने भाग लिया गया। चार दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में चल रहे मैच का सेमीफाइनल मुकाबला टीम श्री चारभुजा v/s ऊकारपूरा किंग्स के बिच में हुआ जिसमें टीम  चारभुजा ने जीता सेकंड सेमीफाइनल मुकाबला चलानिया भेरू नाथ v/s ऊकारपुरा रॉयल्स के मध्य हुआ। जिसमें चलानिया भेरू नाथ विजेता रही फाइनल मुकाबला टीम  चारभुजा v/s चलानिया भेरू नाथ टीम के बीच हुआ जिसमें चलानीया भेरू नाथ विजेता रही एवं चारभुजा टीम उप विजेता रही विजेता टीम को ट्रॉफी और 2100 का पुरस्कार नकद इनाम दिया उप विजेता को ट्रॉपी और 1100 का पुरस्कार दिया गया।  चारभुजा क्लब के अध्यक्ष धनराज कुमावत पूर्व सचिव कालूराम कुमावत सांवर लाल सत्तू नंद लाल नारायण परमेश्वर हरिशंकर भगवती लाल शंकर लाल एवं सभी खिलाड़ी मौजूद थें। मंच संचालन मनखुश कुमावत ने किया।